casibomdeneme bonusuMARSJOJO
education

CG News: आवश्यकता आधारित अभिप्रेरणा शिविर में टीचर्स सीख रहे हैं बेहतर जीवन शैली के साथ आदर्श शिक्षक बनना

CG News/जशपुर नगर/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर चल रहे आवश्यकता आधारित शिक्षकों के अभिप्रेरणा शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श शिक्षक बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण अच्छी जीवन शैली होती है । उन्होंने शिक्षकों से तीन दिनों में जो सीखा है, उसके अनुभव साझा करने को कहा।

Telegram Group Follow Now

आज 30 अगस्त को सुबह 8:00 बजे योग प्रशिक्षक चितरंजन महापात्रा के योग, ध्यान और प्राणायाम के साथ शिक्षकों का चौथा दिन प्रारंभ हुआ। नवचेतना के लिए उन्होंने अभ्यास भी किया।

व्याख्याता राजेंद्र प्रेमी और चंद्रमणि यादव के द्वारा सभी शिक्षकों की सहभागिता से वाद्य यंत्रों के साथ मधुर और प्रेरणास्पद गायन का प्रस्तुतीकरण हुआ।

समाजसेवी तूलिका पाठक और व्याख्याता श्वेता दुबे ने जीवन जीने की कला, कला और व्यक्तित्व निर्माण के साथ अनियमित दिनचर्या पर बात की। इनके द्वारा बताई गई बातों में दैनिक जीवन में अच्छी पुस्तकों, महापुरुषों के आचरण, जीवनचर्या व्यवस्थित, चरित्र चिंतन, व्यवहार परिवर्तन भी सम्मिलित है।

कलाकार और न्यूज़ नेशनल जशपुर के संवाददाता योगेश थवाईट ने भी आदर्श दिनचर्या और शुद्ध आहार -विचार के विषय में बताया।

शिविर में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता और डाईट प्राचार्य शिक्षकों को प्रतिदिन प्रेरित कर रहे हैं। आज अभिप्रेरणा शिविर में प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के महेश्वर दास वैष्णव, कमलकांत महतो और बिनोवा एप से सोमनाथ साहू के साथ यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय , व्याख्याता आर.बी. चौहान ,डीडी स्वर्णकार उपस्थित रहे।

Back to top button
CGWALL
close