हेडक्वार्टर में नहीं रहने वाले शिक्षकों को मिली चेतावनी,गाँव पहुंचे कलेक्टर तो मिली शिकायत,सचिव पर भी कार्रवाई के निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। जिले के संपूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शासन की कल्याणकारी एवं विकासमूलक कार्यों को दूरस्थ एवं अत्यंत पिछड़े ईलाकों में पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रतिबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में शासन की मंशा के अनुरूप गांव और गांव वालों के विकास के लिए लाभार्थी योजनाओं, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण इत्यादि शामिल हैं, को पहुंचाया जा रहा है।योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए समय-समय पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इन ग्रामीण ईलाकों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी क्रम में नारायणपुर कलेक्टर शनिवार को ओरछा विकासखंड के ब्रेहबेड़ा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र कुमार ध्रुव एवं उपेन्द्र कुमार पदस्थापना मुख्यालय में निवास नहीं करते। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। कलेक्टर ने शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। मुख्यालय में नहीं रहने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने ब्रेहबे़ड़ा की सचिव की शिकायत की और समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने ओरछा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close