हर्षोल्लास के साथ मना समग्र ब्राम्हण समाज का तीज मिलन समारोह, विविध प्रकार के खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,जिसमें बढ़-चढ़कर समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। अशोक वाटिका में आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम भगवान शिव-पार्वती और श्री परशुराम जी की आरती के साथ की गई। जिसके बाद समाज की महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर दीपशिखा पांडेय दूसरे स्थान पर श्रीमती ज्योति तथा तीसरे स्थान पर श्रीमती स्वाति रहीं,इसी तरह मेहंदी लगाओं प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रिति दुबे,दूसरे स्थान पर सिद्धी तिवारी तथा तीसरे स्थान पर पलक जोशी विजेता बनी। कार्यक्रम में समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना द्वारा गीत भजन के साथ संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें समाज की महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बंशीलाल गौरहा ने अपने आशीर्वचन से सभी महिलाओं को संबोधित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हरतालिका तीज का व्रत संकल्प शक्ति और अखंड सौभाग्य की कामना का प्रतीक पावन पर्व है। जो पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाता है इस अवसर पर महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में सजधज कर आई थी। गीत संगीत कर्यक्रम के तहत समाज की सभी महिलाओं ने आकर्षक और खूबसूरत नृत्य भी किए। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी सुहागिन महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट की गई। सफल आयोजन के लिए समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना द्वारा महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों को बधाई दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close