तीजा तिहार के दिन भी जारी रहा आंदोलन,स्वरूपा म्यूजिकल ग्रुप ने धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ी व सादरी गीतों से समा बांधा


बगीचा – महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश के लगभग 5 लाख अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। आंदोलन के नौवें दिन प्रतिदिन की भांति धरना स्थल पर सरस्वती माता की पूजा अर्चना, राजकीय गीत एवं राष्ट्रगान से आंदोलन की शुरुआत की गई। मदन जयसवाल संगठन सचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग (जेडी) के द्वारा हड़तालियों का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया गया है, परंतु अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग हैं, जब तक मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं आता, तब तक कर्मचारी आंदोलनरत रहेंगे।
मीडिया प्रभारी लव कुमार गुप्ता ने धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को प्रांतीय टीम का मांग के संबंध में कल हुए सचिव स्तरीय वार्ता से अवगत कराते हुए कहा, कि धैर्य एवं उत्साह बनाएं रखें आंदोलन सफलता की ओर अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा की सरकार 2 सूत्रीय मांगों के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। उन्होंने दे देना वो, दे देना, डीए अऊ एचआरए ला दे देना ओ, गाना गाकर सरकार से गुहार लगाई। इसके पश्चात रीठू पैकरा के द्वारा सायरी एवं चुटकुले सुनाकर उपस्थिति कर्मचारियों का मनोरंजन किया। तीजा पर्व के अवसर पर उपवास रखी नारी शक्तियों तथा हड़तालियों ने ईश्वर से प्रार्थना की, कि प्रदेश सरकार को जायज मांग पू्री करने की सद्बुद्धि प्रदान करे।
दोपहर 3:00 बजे स्वरूपा म्यूजिकल ग्रुप गायबुडा के द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं क्षेत्रीय गीतों के माध्यम से कर्मचारियों का मनोरंजन किया गया, उनके गानों पर कर्मचारी एवं अधिकारी झूमने लगे। आज के आंदोलन का समापन राष्ट्रगीत गाकर किया गया। आज के आंदोलन में बहुत अधिक संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।