तीन साल से जमे पटवारियों का तबादला,कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।सीएम भूपेश बघेल ने कोंडागांव में बंदोबस्त सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व सचिव और कोंडागांव कलेक्टर को बंदोबस्त सर्वे कराने कहा। इसके लिए कलेक्टर को कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि नए जिलों में राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होना चाहिए। कमिश्नर और पुराने एसएलआर का भी बंदोबस्त में सहयोग लेने के निर्देश दिए। साथ ही, रिटायर राजस्व अधिकारियों का सहयोग लेकर बंदोबस्त कराने कहा है।सीएम भूपेश बघेल ने तीन साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी कलेक्टर को कहा कि शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में स्थान परिवर्तन करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लोगों के काम समय पर नहीं करने पर अधिकारियों को चेतवानी दी। सीएम ने भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी कलेक्टरों को नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने कहा। सीएम ने कहा, राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं। लोगों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें। संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें। सीएम ने नामांतरण के मामलों की पेंडेंसी को लेकर कलेक्टरों पर नाराजगी जताई है। सीएम ने दो टूक कहा कि नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। सीएम ने सीमांकन के प्रकरणों में देरी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने नए जिलों को खासतौर पर कहा कि वहां राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो।

सीएम ने अतिवृष्टि और अल्पवृष्टि से फसल क्षति की समीक्षा के दौरान संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना सुनिश्चित करें। बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close