शिक्षकों की नियुक्ति-सहायक शिक्षक के लिए साक्षात्कार की संभावित तिथि..ग्रंथपाल प्रधान पाठक प्राथमिक, माध्यमिक शाला के लिए दावा आपत्ति का निराकरण इस तारीख तक

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने आज अपने कक्ष में स्वामी आत्मानंद, शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य, चैकीदार एवं अन्य पदों के संविदा भर्ती प्रक्रिया के दावा आपत्ति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पंडा, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री विनोद पैंकरा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।साक्षात्कार के लिए 1 पद के विरुद्ध 05 पात्र अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा। उन्होंने जशपुर जिले के बी.टी.आई में अलग-अलग कमरों में जिले के 7 विकासखण्डों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन..पंडा   ने बताया कि सहायक शिक्षक के कुल 35 पद हेतु 175 अभ्यर्थी एवं शिक्षक पद हेतु 42 पद के लिए 210 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किये जायेगें। इसके लिए साक्षात्कार की संभावित तिथि 17 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक रखा गया है। इसी प्रकार व्याख्याता के लिए दावा-आपत्ति का प्रकाशन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक, दावा आपत्ति का निराकरण 20 अगस्त 2021 तक, साक्षात्कार की संभावित तिथि 24 अगस्त से 25 तक रखा गया है। इसके लिए कुल 63 पद के लिए 315 अभ्यर्थियों साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किये जायेगें।

सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए दावा-आपत्ति का प्रकाशन 13 अगस्त से 17 अगस्त तक, दावा आपत्ति का निराकरण 24 अगस्त 2021 तक, साक्षात्कार की संभावित तिथि 26 अगस्त 2021 तक किया जायेगा। इसके लिए कुल 21 पद के लिए 105 अभ्यर्थियों साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किये जायेगें। कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला, सहायक ग्रेड-02 तथा सहायक ग्रेड-03 के लिए दावा-आपत्ति का प्रकाशन 14 अगस्त से 18 अगस्त तक कुल 7-7 पद के लिए 35-35 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगें। कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के लिए दावा आपत्ति का निराकरण 25 अगस्त 2021 एवं साक्षात्कार की संभावित तिथि 28 अगस्त 2021 रखा गया है। इसी प्रकार ग्रंथपाल, प्रधान पाठक प्राथमिक/माध्यमिक शाला के लिए दावा आपत्ति का निराकरण 26 अगस्त 2021 एवं साक्षात्कार की संभावित तिथि 31 अगस्त 2021 तक, सहायक ग्रेड-02/सहायक ग्रेड- 03 के लिए दावा आपत्ति का निराकरण 27 अगस्त 2021 एवं साक्षात्कार की संभावित तिथि 02 सितम्बर 2021 रखा गया है। भृत्य पद के कुल 28 पदों के लिए 14 अगस्त से 18 अगस्त 2021 तक दावा आपत्ति का प्रकाशन, 27 अगस्त 2021 तक दावा आपत्ति का निराकरण कर वरियता क्रमानुसार चयन किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close