तीर्थ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को रामविचार ने किया विदा

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) विधानसभा के विभिन्न ग्रामों से आए हुए श्रद्धालु जो कि देश के प्रमुख स्थलों की 15 दिन की यात्रा में रवाना हुए उन्हें मां महामाया मंदिर रामानुजगंज के पास पूर्व पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम ने भेंट मुलाकात कर तीर्थ यात्रा में जाने हेतु नारियल फोड़ कर तथा झंडा दिखा कर विदा किया एवं कुशलतापूर्वक यात्रा संपन्न होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। तीर्थ यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हुए नेताम जी ने तीर्थ यात्रियों एवं उनके ग्राम क्षेत्र की कुशल क्षेम की भी जानकारी ली साथी ही उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से यह आग्रह भी किया कि तीर्थ यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए भी शुभकामनाएं और प्रभु से आशीर्वाद की प्रार्थना अवश्य करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात भी कही कि छत्तीसगढ़ में आगे हमारी सरकार बनने पर हम ग्रामीण जनों को निशुल्क शासन की व्यवस्था से तीर्थ यात्रा कराएंगे। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, अनूप तिवारी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ,अश्वनी गुप्ता ,भोला प्रसाद राम नंदन गुप्ता दयाल विश्वास संजय केसरी अनिल प्रजापति विशु जैसवाल, सिद्धान्त यादव एवं अन्य जन उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close