CG News:संगठन में बदलाव पर बोले TS Singhdeo- जब संगठन में अच्छा हो रहा है काम तो…..

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News/। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बदलाव की अटकलों के बीच Chhattisgarh स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(TS Singhdeo) का बड़ा बयान आया है। परिवर्तन को लेकर टीएस सिंहदेव(TS Singhdeo) ने किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर मंत्री यह कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य समझ के परे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों?… सिंहदेव ने कहा कि जब 75 प्लस के साथ जीत रहे हैं, तो फिर बदलाव क्यों करना?

टीएस सिंहदेव(TS Singhdeo)ने कहा, ‘मेरे को तो बदलाव के संबंध में बिल्कुल आइडिया नहीं है. मैंने वीडियो में देखा कि शैलजा जी खड़ी हैं, मोहन मरकाम खड़े हैं और लोग भी खड़े हैं. मैं समझ नहीं पाया कि क्या है. हाईकमान के ऊपर है कि चुनाव की क्या स्थिति को किस तरह आंक रहे हैं. पार्टी के हित में बेस्ट क्या होगा. कई लोगों का विचार होगा कि अब चेंज नहीं होना चाहिए. कई लोगों का विचार होगा कि चेंज करके देखो कहीं उससे और अच्छा हो सकता है.

मैंने कुछ सीनियर मंत्रियों को यह कहते सुना कि इस बार 75 पार जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बदलाव का औचित्य समझ नहीं आता. अगर हम टाइट हैं कि हार जीत का संघर्ष चल रहा है तो बदलाव की बात समझ में आती है, लेकिन जब 75 पार की बात हो रही है तो फिर सब बढ़िया है. जो टीम अच्छा काम कर रही है, उसे बदलना क्यों? 75 सीट बड़ा टार्गेट है. मंत्रिमंडल में फेरबदल की बातें सुनने में आ रही हैं, लेकिन इसकी मुझे जानकारी नहीं है.’

टीएस सिंहदेव ने लिखी डॉ.रमन को चिट्ठी:नक्सली मामले में आर-पार की लड़ाई का नतीजा शून्य
READ