CG NEWS:खूनी रफ़्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार, दो की मौके पर मौत,एक घायल

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS:तखतपुर  (टेकचंद कारड़ा) । तखतपुर थाना के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम भंवराकछार के पास ट्रक और दुपहिया वाहन की ठोकर से 2 की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम  कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवराकछार निवासी दीपक यादव उम्र 25 वर्ष अपने साथी अभय पाठक पिता विनोद पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी खुड़िया लोरमी थाना व राजेंद्र कुमार पिता भावर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सुरही खुड़िया लोरमी थाना के साथ अपने मोटरसाइकिल में टिंगीपुर गया था । तीनों लोग दुर्घटनाग्रस्त डीज़ल गाड़ी को देखने गए हुए थे ।  दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तीनों देखकर वापस आ रहे थे । ग्राम भंवराकछार के पास पहुँचे ही थे कि लोरमी की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए  मोटर साइकिल को  सीधे अपने चपेट में ले लिया । जहां मोटरसाइकिल चालक दीपक यादव, अभय पाठक दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पीछे बैठा राजेंद्र काफ़ी दूर जा गिरा और घायल हो गया  ।घटना को देखते हुए आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जूनापारा चौकी में दी ।  जहां जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों युवकों को तखतपुर भेजा। वही गंभीर युवक को तखतपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है।वही ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मृतक दोनों युवक दीपक यादव व अभय पाठक का विवाह नहीं हुआ है। घायल राजेंद्र कुमार के दो बच्चे हैं ।

शिक्षाकर्मी:कमेटी जल्द सौपे रिपोर्ट,विकास राजपूत बोले-संविलियन ही सभी समस्या का एक मात्र समाधान
READ