EXAM-परीक्षा फार्म को लेकर विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना,जानिए कब से भराया जाएगा फार्म

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय की सत्र 2020-21 में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन नामांकन और परीक्षा आवेदन फार्म को लेकर अधिसूचना जारी की है. विश्वविद्यालय ने बताया कि परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे स्नातक प्रथम नियमित और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जिनका नामांकन फॉर्म पहले से भराया जा चुका है और परीक्षा फार्म भराया जाना है। साथ ही नामांकन से वंचित छात्र छात्राओं को पुनः नामांकन करने का अवसर दिया जा रहा है। जो कि नामांकन के बाद परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे स्नातक प्रथम स्वाध्याययी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा सह नामांकन फार्म पहले भराया गया है।इस प्रक्रिया से वंचित छात्र छात्राओं को भी फिर से नामांकन परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया जा रहा है।पूर्व से नामांकित भूतपूर्व छात्र छात्राओं को केवल परीक्षा फार्म भरना है।

वही स्नातक स्तर भाग 2व 3 नियमित/ स्वाध्याय/ भूतपूर्व /पूरक छात्र छात्राएं और स्नातकोत्तर पूर्व/ अंतिम स्वाध्याय वार्षिक परीक्षा के छात्र-छात्राएं जो पूर्व से नामांकित हैं उनका केवल परीक्षा फार्म भरा जाना है और विश्वविद्यालय की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं नामांकन और परीक्षा फार्म दोनों भरेंगे.

विस्तृत अधिसूचना व परीक्षा आवेदनो की तिथि संबंधी जानकारी देखने यहाँ क्लिक कीजिये

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close