यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बंद,परेशान हो रहे कॉलेज के छात्र

Shri Mi
1 Min Read

कोरबा।संक्रमण काल में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। बिना शासन की अनुमति के कोई भी यूनिवर्सिटी ऑफलाइन परीक्षा नहीं ले सकती ।शासन के आदेश के बाद आज तक अटल यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है। यही नहीं अटल बिहारी बाजपाई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पिछले 1 हफ्ते से बंद पड़ी है। वेबसाइट बंद होने से छात्र परेशान हैं क्योंकि उन्हें किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिले में भी अटल बिहारी बाजपाई यूनिवर्सिटी से संबंधित कई कॉलेज हैं। जिन्हें परीक्षा से संबंधित आगामी आदेश का इंतजार है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कॉलेज के विद्यार्थी बताते हैं कि रविशंकर यूनिवर्सिटी और हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा छात्र की सुविधाओं के लिए संबंधित निर्देश वेबसाइट पर संबंधित समय सारणी भी जारी कर दी गई है। इसकी सूचना वायरल हो रही है। ऐसे में छात्र परेशान है कि अटल यूनिवर्सिटी की परीक्षा कब से होगी?किस पद्धति से होगी। प्रायोगिक परीक्षा कैसे होगी।सहित अन्य सवालों को लेकर छात्र परेशान हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close