CG-उप तहसील की घोषणा, नया SDM दफ्तर

Shri Mi
3 Min Read

लुंड्रा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए मंगलवार को लुंड्रा विधानसभा के सहनपुर ग्राम पहुंचे. यहां आम के पेड़ के नीचे लोगों से भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए धौरपुर में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आए इसके लिए मुख्यमंत्री ने धौरपुर में एसडीएम कार्यालय कार्यालय खोलने की भी घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने मछली नदी पर पुल निर्माण, रघुनाथपुर में उप तहसील खोलने, सहनपुर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन करने के साथ ही सहनपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ने साप्ताहिक बाजार में शेड और चबूतरा का निर्माण, शासकीय उ.मा. स्कूल लुंड्रा एवं कुदारी लमगांव में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण, शासकीय उ.मा. विद्यालय करौली, बरगीडीह, रघुनाथपुर में भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी है.मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह भी कहा है कि जनता की सुविधा के लिए जहां जिस चीज की आवश्यकता होगी वहां उसे जरूर पूर्ण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात के दौरान सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की-

  • सहनपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा
  • सहनपुर मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में होगा उन्नयन
  • सहनपुर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित कर शेड व चबूतरा निर्माण किया जाएगा।
  • शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुंड्रा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करायेंगे।
  • ग्राम धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी।
  • धौरपुर में एसबीआई की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
  • धौरपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की स्थापना की जायेगी।
  • ग्राम पंचायत कुन्नी एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।
  • ग्राम गगोली के पास मछली नदी पर पुल निर्माण किया जायेगा।
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी और लमगांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति।
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली, रघुनाथपुर, बरगीडीह हेतु स्वयं के भवनों के निर्माण की स्वीकृति।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम कतकालो में जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण
  • प्रांगण में अनार के पौधे का किया रोपण
  • 434.40 लाख रुपये की लागत से बना है 15 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र
  • लगभग 75 हज़ार जनसंख्या को उपलब्ध हो रहा शुद्ध पेयजल, 6 उच्च स्तरीय जलागारों को भरा जा रहा
  • मिशन अमृत- आवर्धन पेयजल परियोजना के तहत नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा संचालित
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close