CG NEWS:आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को 48 घंटे में वापस लौटने का आदेश,संघ ने किया पुरज़ोर विरोध

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार ज़ारी है। इस सिलसिले  में शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी को  केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी व राज्य की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के नाम ज्ञापन सौंपा गया  ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ का कहना है कि विभाग द्वारा अपने हक की मांगों के लिए आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को 48 घंटे में कार्य पर लौटने का  आदेश दिया गया है । जो कि दमनात्मक कार्यवाही है  ।विरोध स्वरूप दोनों ही मंत्रियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया है  ।संग ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए प्रियंका गांधी ने लड़की हूं….. लड़की सकती हूं…. का नारा दिया था  । उस नारा को याद दिलाते हुए कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने रैली निकालीऔर कहा कि आपकी ही सरकार छत्तीसगढ़ में है । अब लड़िये हमारे लिये ।कांग्रेस अधिवेशन मे आए हैं तो आवाज उठाइये हमारे लिये| आज  जय श्री चौकसे जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा  समर्थन देने पंडाल पर आई । उन्होने  विस्तार पूर्वक उन्होंने संगठन की बातों को समझा और  आश्वासन दिया कि विधायकों के माध्यम से हमारी आवाजों को मांगों को विधानसभा पटल पर रखेंगे  । उन्हे यह भी बताया गया कि  धरना स्थल गार्डन के पास चाय – पानी के ठेले लगते थे ।इससे  दूर दराज से आई बहनों की ज़रूरतों पूरी हो जाती थीं। लेकिन निगम ने 11 से 3 बजे तक ठेले हटाने की कार्ऱवाई की है। जिससे परेशानी हो रही है। जय श्री चौकसे ने इसे अमानवीय बताया ।     एक तरफ तो इन मासूम जनसमूह पर अत्याचार हो रहा है। साथ में इन ठेले मजदूरों का जो रोजी-रोटी है, उस पर भी आघात हो रहा है । इनको ऐसा नहीं करना चाहिए ।

संघ  की विज्ञप्ति में कहा गया है कि  48 घंटे का नोटिस हर परियोजना में सेक्टर में दिया जा रहा है । जिसमें यह कहा गया है कि तुरंत काम पर लौटे, वरना कार्यवाही की जाएगी  ।जिसका सभी ने विरोध किया  ।शांति पूर्वक आज की सभा पूरे समय तक चली|शाकिरा खान जिला सचिव ने आज के रैली व ज्ञापन दिया |गीतांजली पांडेय  नारा लगाते हुए महिला बाल विकास  कार्यालय तक ले गई |मीना साहू सकरी परियोजना अध्यक्ष ने  जिला कार्यालय में खडे़ होकर जमकर नारे बाजी करते हुए विभाग द्वारा जारी नोटिस का पुरजोर विरोध किया|

close