CG News:बेरोजगारी भत्ता के लिए जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

Shri Mi
1 Min Read

CG news।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपाध्यक्ष होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सदस्य के तौर पर नगर निगम आयुक्त, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, लीड बैंक मैनेजर, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक, लाईवलीहुड कॉलेज के परियोजना अधिकारी अथवा प्राचार्य रहेंगे।

सदस्य सचिव के रुप में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक रहेंगे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक अप्रैल 2023 से प्रतिमाह 25 सौ रुपए शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 28 मार्च तक क्लस्टर का गठन कर प्रत्येक क्लस्टर हेतु आईडी एवं पासवर्ड जारी किया जाएगा और सत्यापन समिति का गठन करते हुए 29 मार्च तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close