CG NEWS:दिवंगत शिक्षा कर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देगी सरकार, लम्बे आंदोलन के बाद ऐसे मिली राहत की ख़बर

CG NEWS:रायपुर ( मनीष जायसवाल) । छत्तीसगढ़ सरकार दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देगी । यह फ़ैसला कैबिनेट की मींटिंग में लिया गया । दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार के लिए यह सबसे बड़ी राहत की ख़बर है। जो पिछले कई साल से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे ।
एक लंबे समय से आंदोलन कर रही शिक्षा कर्मियों के दिवंगत परिजनों को देर से ही सही न्याय मिलता हुआ नजर आया है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में कई फैसले लिए ।जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला संविलियन पूर्व हुए दिवंगत परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट में हुए फैसले के मुताबिक दिवंगत शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के कर्मचारियों के अनुकम्पा के पात्र आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए ऐसे शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के कर्मचारी जिनकी मृत्यु सेवाकाल में हो गई थी और जिनके आश्रित नियमानुसार अनुकम्पा हेतु पात्र है, उन्हें छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग नियम 2018 के आधार पर पात्रता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। कैबिनेट के फैसले के अनुसार ऐसी स्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग से पद पूर्ति के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पद प्रदाय करने के पूर्व के आदेश को शिथिल करने का निर्णय भी लिया गया है, ताकि दिवंगत के पात्र आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा सके।
आपको बताते चले की शिक्षा कर्मियों को संविलियन के पूर्व और अशासकीय कर्मी माना जाता था। इस आधार पर निर्मित कर्मचारी के जैसी सुविधा शिक्षा कर्मियों को नहीं मिलती ..! 2018 में रमन सिंह की सरकार के कार्यकाल में आठ साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षा कर्मियों का नियमित शिक्षक के रूप में संविलियन हुआ। उसके बाद सभी शिक्षाकर्मी राज्य के नियमित कर्मचारी बन गए। इस दौरान कई शिक्षक ऐसे थे जिनका निर्धन संविलियन के पूर्व हुआ था। इनके उनके परिजन भी संविलियन शिक्षकों के जैसी सुविधा के रूप में अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे थे।
अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत शिक्षकों के परिजन 2018 से ही रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान आंदोलन का सहारा लिया। जो भूपेश बघेल की सरकारी कार्यकाल के दौरान भी चला रहा। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव साय की सरकार ने सरकार में आने से पहले इस वर्ग को भरोसा दिया था कि उनकी सरकार आने पर उनकी मांगों को लेकर पार्टी सुहानुभूति पूरक विचार करेगी इसी कड़ी में विष्णु देव साय की सरकार ने दिवंगत शिक्षा कर्मियों को पात्रता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफार्म पर सभी शिक्षक संगठनों और आम शिक्षकों ने खुले दिल से सरकार को धन्यवाद दिया है ।