CG NEWS:शिक्षक पदोन्नति संशोधन मामले की जाँच,शिक्षकों के बयान दर्ज करने पेशी की तारीख तय
CG NEWS:बिलासपुर। शिक्षा विभाग में शिक्षक पदोन्नति संशोधन घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है। इस सिलसिले में विभागीय जांच के लिए तत्कालीन प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग एस के प्रसाद और सहायक ग्रेड 2 विकास तिवारी को 12 और 13 सितंबर को पेशी दी गई है। जिसमें शासकीय गवाहों शिक्षकों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
इस सिलसिले में गवाहों के बयान के लिए पेशी की सूचना संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग की ओर से जारी की गई है। जिसके मुताबिक इस मामले में 799 शिक्षकों की गवाही होगी। जिनमें से 400 शिक्षकों की गवाही 12 सितंबर और बाकी शिक्षकों की गवाही 13 सितंबर को होगी। जैसा कि मालूम है कि बिलासपुर संभाग में पिछले साल पदोन्नति के बाद 799 शिक्षकों की पदस्थापना का आदेश संशोधित किया गया था। आरोप लगा था कि इस मामले में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद राज्य शासन ने पदोन्नति के बाद स्थापना आदेश को रद्द कर दिया था। इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे । विभागीय जांच के सिलसिले में पेशी दी गई है।जिसमें प्रभावित शिक्षकों से जाँच अधिकारी वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे।