1 जुलाई 2019 को संविलियन हुए शिक्षकों को प्रमोशन में शामिल करने जेडी से मिले शिक्षक

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।1 जुलाई 2019 को संविलियन हुए शिक्षक अब 3 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं ऐसे में पदोन्नति के लिए उनकी भी दावेदारी बनती है और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए मुहिम छेड़ी है सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने, जिनके नेतृत्व में संगठन ने 2019 में संविलियन हुए शिक्षकों के प्रमोशन के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना शुरू किया है और इसकी शुरुआत की गई है बस्तर संभाग से, जहां सर्व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर कार्यालय में अधिकारियों से मिलकर दस्तावेजों के साथ ज्ञापन सौंपा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा पदोन्नति हेतु वर्ष बंधन को शिथिल कर 3 वर्ष रखा गया है जिसके दायरे में अब 1 जुलाई 2019 को संविलियन होने वाले शिक्षक भी आ रहे है ऐसे में स्वाभाविक रूप से प्रमोशन के लिए उनकी दावेदारी बनती है । बस्तर में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के बाद भी गणित के 445, अंग्रेजी के 616 पद रिक्त है जिन पर 2019 में संविलियन हुए सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की जा सकती है इससे सीधे तौर पर जहां शिक्षकों को लाभ होगा वही विभाग के रिक्त पद भी पूर्ण हो जाएंगे । चूंकि वर्तमान में प्रमोशन की प्रक्रिया जारी है जिस पर न्यायालय की फिलहाल रोक है लेकिन न्यायालय की रोक हटते ही फिर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसी स्थिति में जो पद रिक्त हैं उन पदों को 2019 में संविलियन हुए शिक्षकों से भरा जाए । शिक्षा विभाग से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहां पर क्लिक करें

संयुक्त संचालक की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित उपसंचालक मधु वर्मा ने ज्ञापन लिया और शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि आप की मांग जायज है लेकिन इस संबंध में स्पष्ट आदेश के लिए हम उच्च कार्यालय को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगेंगे….. ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षकों में टी साहू ,सतीश श्रीवास्तव, केशवदास, तुकाराम देवांगन, श्रीनारायण जा, श्रीमती सृष्टि देवांगन, श्रीमती सरस्वती यादव, चित्रकुमार साहू, भूपेंद्र साह, मित्र भानु टेकाम, शिशुपाल साहू, राघवेंद्र कंवर समेत अन्य शिक्षक शामिल थे ।

बस्तर से हुई शुरुआत, जल्द ही डीपीआई को सौंपेंगे ज्ञापन – विवेक दुबे

इस मुद्दे के विषय में बताते हुए सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने कहा है किबस्तर संभाग में सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है इसके बाद भी सैकड़ो की संख्या में पद रिक्त हैं जिसकी विस्तृत जानकारी जुटाकर हमने संयुक्त संचालक कार्या. बस्तर को ज्ञापन सौंपा है और उनसे मांग रखी है कि प्रमोशन की प्रक्रिया में 2019 में संविलियन हुए सहायक शिक्षकों और शिक्षकों को भी शामिल किया जाए । क्योंकि प्रक्रिया पूरे प्रदेश में होनी है इसलिए जल्द ही हम डीपीआई से मिलकर उन्हें भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे ताकि इसके संबंध में राज्य कार्यालय से ही स्पष्ट निर्देश जारी हो जाए और 2019 में संविलियन हुए शिक्षकों को प्रक्रिया में शामिल करने के संबंध में किसी अधिकारी के मन में कोई भ्रम न रहे


By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close