Chhattisgarh

CG NEWS:तोखन साहू ने खींच दी लम्बी लकीर… बर्थडे और भरोसेमंद – बड़े ओबीसी नेता की ख़ोज पूरी होने का जश्न एक साथ… !

CG NEWS:“वो नेता दूसरे नेताओं से बहुत ही अलग है…..।  कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है तो वह खुद आगे बढ़कर गले लगा लेता है…..। उसकी जुबान में जैसे मिश्री घुली हुई है….। अपनी मीठी जुबान से वह किसी को भी अपना बनाकर दिल में अपनी जगह बना लेता है…….। ऐसा नेता छत्तीसगढ़ की राजनीति में बहुत आगे तक जाएगा ….. उसका भविष्य बहुत ही उज्जवल है….। ” ये बातें बिलासपुर के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री तोखन साहू के लिए एक बुजुर्ग शख्स ने कही… जो खुद भी तोखन साहू के जन्मदिन पर कुंदन पैलेस में चल रहे एक बड़े जलसे में मौजूद था तो सुनकर लगा जैसे बुज़ुर्ग की अनुभवी आंखों में छत्तीसगढ़ के आने वाले दिनों की सियासी तस्वीर सिलसिलेवार आगे बढ़ रही है। बर्थडे का यह शो भी बता रहा था कि छत्तीसगढ़ का यह इलाका साहू समाज और पिछड़े तबके से एक बड़ा नेता मिलने की खुशी में जश्न मना रहा है। तभी तो तोखन साहू की तुलना दूसरे नेताओं से होने लगी है और उन्हे भविष्य के बड़े नेता के रूप में देखा जा रहा है। तोखन साहू ने अपनी शख्सियत की इस खासियत की वज़ह से प्रदेश की राजनीति में लंबी लकीर खींच दी है और इस तबके के दूसरे नेताओं को काफी पीछे छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 10 16 at 17.03.11

तोखन साहू का नाम छत्तीसगढ़ में नया नहीं है। लोकतंत्र की सबसे बुनियादी इकाई पंच पद से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू कर वे काफी पहले बिलासपुर इलाक़े की लोरमी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हे संसदीय सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी थी । समय अपने रफ़्तार के साथ आगे बढ़ता रहा । लेकिन तोखन साहू  ज़मीन से जुड़कर अपना काम करते रहे। पिछड़े तबके और साहू समाज के एक भरोसेमंद नेता के रूप में बीजेपी की ख़ोज पूरी हुई जब 2024 को लोकसभा चुनाव में उन्हे बिलासपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया । इस भरोसे को मज़बूत करते हुए तोखन साहू को केन्द्र सरकार में मंत्री पद की बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई और छत्तीसगढ़ी समाज – गांव – देहात की सच्ची नुमांदगी करने वाले बेटे ने एक नया मुकाम हासिल किया। जातिगत राजनीति के हिसाब से छत्तीसगढ़ में साहू समाज की अपनी एक अलग अहमियत है। बीजेपी ने इस समाज के कई नेताओं को आजमाया। लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने इस बार तोखन साहू की ताजपोशी कर छत्तीसगढ़ के साहू समाज को एक तोहफा दिया उससे नया संदेश भी निकाल कर आया है।

WhatsApp Image 2024 10 16 at 17.05.31

केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद की राजनीति में तोखन साहू लगातार साबित करते आ रहे हैं कि उन पर भरोसा कर पार्टी में कोई गलती नहीं की है ।सियासत की समझ, सबको साथ लेने का अंदाज, सहज- सरल तरीके से मुलाकात, पार्टी में पुराने और नए लोगों के बीच बेहतर तालमेल और सार्वजनिक भाषण में अपनी बात रखने के खास अंदाज के कारण तोखन साहू  दूसरे नेताओं से बहुत अलग नज़र आते हैं। उनके नज़दीक पहुंचने वाला हर एक शख्स इस बात को महसूस  करता है कि तोखन साहू सिर्फ़ चेहरे से ही नहीं… दिल से भी उतने ही सौम्य हैं।  केंद्रीय मंत्री बनने के बाद 15 अक्टूबर को तोखन साहू के पहले जन्मदिन का जश्न भी कुछ इसी तरह का संदेश दे गया । बर्थडे पर अपने पिताजी के चरण वंदन करने के बाद जब उनका काफ़िला घर से निकला तो रास्ते भर लोगों ने दिल से स्वागत किया। लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, सकरी सभी जगह  कार्यकर्ताओं- समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और रास्ता तय करने में घंटों लग गए। बिलासपुर में श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में एक बड़ा जलसा आयोजित किया गया था। जिसमें बिलासपुर शहर सहित बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा, तखतपुर, मुंगेली, लोरमी और कोटा विधानसभा क्षेत्र के लोग बहुत उत्साह के साथ शामिल हुए।

इत्तेफाक है कि 15 अक्टूबर को ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डॉ रमन सिंह का भी जन्मदिन आता है। तोखन साहू ने मंच से अपना भाषण देते हुए सबसे पहले डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन को याद किया और छत्तीसगढ़ में उनके 15 साल के कार्यकाल पर भी बात की। राजनीतिक समझ रखने वालों के नजरिए से यह एक तरह से इस बात की ओर इशारा है की छत्तीसगढ़ की राजनीति यात्रा में तोखन साहू को किन नेताओं का सहयोग – समर्थन मिल रहा है। बीजेपी का नेतृत्व भी बेहतर ढंग से समझ रहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछड़े तबके और खासकर साहू समाज के बीच से किस चेहरे पर भरोसा किया जा सकता है। पार्टी ने अब तक जो प्रयोग किए हैं उसका नतीजा सामने है। इस तबके के नेताओं को बड़े ओहदे पर भी बिठाया गया। लेकिन पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों के बीच विश्वास की डोर जितनी मजबूत होनी चाहिए, उतनी नहीं बन सकी। जाहिर सी बात है कि पार्टी ने इसे देखते हुए ही तोखन साहू के रूप में एक नया एक भरोसेमंद चेहरा सामने लाया है। जो अब तक अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब नज़र आ रहे हैं। तोखन साहू लंबी राजनीतिक यात्रा पर हैं । काम करने के लिए उनके पास काफी समय है। ऐसे में बिलासपुर लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में आगे बढ़ते हुए आने वाले वक्त में और भी मंजिलें तय करेंगे। इस बार बर्थडे शो ने इस ओर इशारा कर दिया है और दूसरे नेताओं के साथ तुलना करने का मौक़ा भी लोगों को मिला है । इस जोड़-गुणा-भाग में साफ़ दिख रही तोखन साहू की लम्बी लक़ीर ने यकीनन ऐसे नेताओं का कद नाप दिया है,जो छत्तीसगढ़ बीजेपी में पिछड़े तबक़े की राजनीति का चेहरा माने जाते रहे हैं।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close