शासकीय रिकॉर्ड में कूटरचना करना पटवारी को पड़ा महंगा, हुए निलंबित… 

Shri Mi
2 Min Read

शासकीय रिकॉर्ड में कूटरचना और खिलवाड़ करने वाले पटवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित पटवारिका नाम कमलकांत महतो है और जांजगीर जिला तहसील कार्यालय अकलतरा प.ह.नं. 17 मुख्यायल पकरिया लटिया में पदस्थ थे।मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 17 मुख्यालय पकरिया लटिया में पटवारी के पद पर कमलाकांत महतो पदस्थ है। पटवारी के खिलाफ लंबे समय से शासकीय जमीन में कूटरचना कर शासकीय भूमि को निजी व्यक्ति के नाम पर चढ़ा देने की शिकायत थी। बताया जाता है कि पटवारी काफी रसूखदार था इसलिए शिकायत के बावजूद भी लंबे समय से उस पर कार्यवाही नही हो पा रही थी। कलेक्टर सिन्हा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एसडीएम पामगढ़ को बिना किसी दवाब में आये मामलें की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पामगढ़ ने प्रकरण की जांच कर इसका प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। एसडीएम के जांच प्रतिवेदन में प्रथम दृष्टया शासकीय भूमि के रिकार्ड में छेड़छाड़ व दस्तावेजों में काट-छांट करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद कलेक्टर सिन्हा ने पटवारी कमलाकांत महतो को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय तहसील कार्यालय अकलतरा नियत किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close