CG police ।राजधानी रायपुर पुलिस महकमें सोमवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। इस संबंध में SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी करक दिया है।
जारी ट्रांसफर आदेश में 5 TI और 5 SI का नाम शामिल है। ये सभी जिले के अलग-अलग थानों में लंबे समय से पदस्थ थे। जिनका अब तबादला कर दिया गया है। अर्चना धुरंधर रायपुर सिविल लाइन थाने का TI, भावेश गौतम को माना थाने का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा शील आदित्य सिंह को अभनपुर, राजेश सिंह को अभनपुर से ट्रैफिक में भेजा गया है। वहीं SI प्रियेश जॉन को सिलयारी चौकी का प्रभार दिया गया है।