CG Republic Day: बेरोजगारी भत्ता समेत जिलो के लिए गणतंत्र दिवस पर CM Bhupesh की बड़ी घोषणा

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लाल परेड मैदान पर किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नाम संबोधन दिया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अप्रैल से फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जायेगा वहीं जनवरी 2023 दिसंबर 2023 मासिक पात्रता का चावल मुफ्त देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान किया है और इसे लागू करने के लिए सरकार अडिग है। सुघ्घड़ पढ़वैय्या योजना का जिक्र करतेहुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों को इस योजना के लिए सहमति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने शिक्षा का स्तर सुधारने केलिए ये काफी अच्छा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विकास का माडल दिखावटी नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है।जिसके अनुसार अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा ।आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा।महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना आरंभ की जायेगी ।

CG News:छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा ।रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एरोसिटी विकसित किया जाएगा।

CG News:छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी।उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा ।

रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फंट विकसित किया जाएगा।बिजली बिल हाफ योजना को मिले उत्कृष्ट प्रतिसाद के बाद बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी ।छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जायेगी।

छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है । प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस मंडली महोत्सव आयोजित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है अतः प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा —- हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार !! आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय। आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे।काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय। इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस। ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन। याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे। अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय।

अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोंडी भाषा से की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अखंडता, एकता और समरसता के लिए कईयों ने कुर्बानी दी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में वन अधिकार पट्टा का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवासियों को उनका अधिकार दिलाने की सरकार ने कोशिश की, जिसमें काफी हद तक सरकार कामयाब रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब नक्सलगढ़ नहीं विकासगढ़ बन रहा है। प्रदेश में नक्सलियों की जड़े कमजोर हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close