CG School Eduation: शिक्षा सत्र की लाखो किताबें कबाड़ में,IAS राजेन्द्र कटारा की अगुवाई वाली कमेटी करेगी जांच
CG School Eduation.रायपुर/मौजूदा शिक्षा सत्र में जिन किताबाों को बच्चों के स्कूली बैग में होना चाहिए था उसे रद्दी के भाव पर कबाड़ियों को बेच दिया है। राजधानी रायपुर से लगे सिलियारी के रियल बोर्ड पेपर मिल में लाखों रुपये की किताबों को जिम्मेदारों ने चंद रुपयों के लालच में बेच दिया है।
इधर शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी जरुरतमंद बच्चों को किताब ना मिलने का कारण स्कूल बैग खाली है। बिना पुस्तक के बच्चों को पढ़ाई करने की अपनी मजबूरी है।
मीडिया में इस बात की खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया है। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा में इस पूरे मामले की जांच करने आईएएस राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की खास बात ये कि कलेक्टर रायपुर को अपनी तरफ से एक सदस्य नियुक्त करने का अधिकार दिया गगा है। कलेक्टर जिस किसी प्रशासनिक अफसर को अपनी तरफ से नामित करेंगे जांच दल का हिस्सा बनकर पड़ताल करेंगे।
जांच दल मंगलवार से अपना काम प्रारंभ कर देगा। जांच दल की रिपोर्ट और अनुशंसा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। बहरहाल जांच दल की ओर नजरें टिकी हुई है।
जांच में कौन-कौन जिम्मेदारों का नाम सामने आता है। रद्दी के भाव किताबों को बेचने के लिए पाठ्य पुस्तक निगम के गोदामों से किताब कबाड़ी के पास कैसे पहुंची। इसमें कौन-कौन सहभागी हैं,जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच दल का फोकस रहेगा।