CG school: ये Transfer होंगे निरस्त… DPI ने सभी DEO को पत्र भेजकर मांगा तुरंत निरस्तीकरण प्रस्ताव

Shri Mi
2 Min Read

CG school।डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर तबादले(Transfer) की वजह से एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन हुए स्कूलों पर प्रस्ताव मंगाया है। निर्देश में कहा गया है कि स्थानांतरण की वजह से एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन होने पर स्थानांतरण निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा जाये, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।

पत्र में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के 12 अगस्त 2022 के कंडिका क्रमांक – 14 एवं कंडिका क्रमांक-3.1 में स्पष्ट उल्लेख है कि स्थानांतरण किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों की न्यूनता वाले स्थान से अधिक्य वाले स्थान पर या विद्यालय शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय होने की स्थिति में नहीं किया जाये। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश दिनांक 30.09.2022 में भी उल्लेखित है कि ऐसे स्थानांतरण स्वमेव निरस्त माने जायेंगे।

डीपीआई ने कहा है कि स्थानांतरण प्रकरणों में उपरोक्तानुसार निर्देशो का पालन किया जाना था, जिन स्थानांतरण प्रकरणों में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2022 एवं स्थानांतरण आदेश में दिये गये निर्देशो का उल्लंघन हुआ है या जिसमें कार्यमुक्त किया गया है या कार्यमुक्त नहीं किया गया है। ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण (जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय) निरस्त करने का प्रस्ताव अभिमत डीपीआई को भेजें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close