मिलेगी गर्मी से राहत, कई जिलों में हुई बारिश,48 घंटे में प्रदेश में बन सकता है सिस्टम

Shri Mi
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में तगड़ा सिस्टम बनने की संभावना जताई है. आज दोपहर बाद मुंगेली, कबीरधाम, जशपुर सहित कई जिलों में अचानक मौसम बदला और बारिश भी हुई. मौसम विभाग का कहना है अब अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में यह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. यहां मानसून 15 जून तक आने की संभावना जताई जा रही है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में पश्चिम से ठंडी और नमी युक्त हवा का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में क्रमशः गिरावट देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ की अहम खबरें अब आपके मोबाइल पर।हमारे न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज भी कहीं-कहीं बारिश से आसार
प्रदेश में 12 जून को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है. प्रदेश में वर्षा का सिलसिला लगातार जारी रहने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट का क्रम शुरू हो जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close