CG गर्मी की दस्तक,School का समय बदला

PM Shri School,School Closed, CG School, Keeping in mind the extreme cold, changes were made in the timings of the schools,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन चढ़ते पारा बढ़ने लगा है। गरमी में इजाफे के मद्देनजर Kawardha जिले में School के समय का समय बदला गयाहै। कवर्धा जिले में School के समय में बदलाव का आदेश जारी हुई है।

एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पाली में चलने वाले स्कूल पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेंगे।

शुरू होगी लोकल ट्रेन,बिलासपुर-रायपुर– डोंगरगढ़ के बीच 12 सवारी स्पेशल ट्रेन,देखे सूची
READ