प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन चढ़ते पारा बढ़ने लगा है। गरमी में इजाफे के मद्देनजर Kawardha जिले में School के समय का समय बदला गयाहै। कवर्धा जिले में School के समय में बदलाव का आदेश जारी हुई है।
एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पाली में चलने वाले स्कूल पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेंगे।