शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा प्रदेश शिक्षक संघ,तालाबंदी की भी चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

बलौदा बाजार (भाठापारा)।प्रदेश शिक्षक संघ की शिक्षको की ज्वलन्त मांगो को लेकर बुधवार को BRCC कार्यलय बलौदाबाजार में सम्पन्न हुई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक पंचायत संवर्ग का लंबित अनुकम्पा , SS वेतन विसंगति, शिक्षक संवर्ग का OPS , लंबित 14 % DA पांच सूत्रीय मांगो पर प्रथम चरण में निवेदन ज्ञापन, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन , द्वितीय चरण में भूख हड़ताल, आमरण अनशन , तृतीय चरण अंतिम अस्त्र अनिश्चित कालीन हड़ताल स्कूलों में ताला बंदी होगी । इस अभियान की शुरुआत बलौदाबाजार से की गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

भाठापारा के अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने सीजीवाल को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारियों और पार्षद से लेकर मंत्री और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को शिक्षकों की मांगों का ज्ञापन सौपेगा।
जिसका आगाज मिशन दिसम्बर शीतकालीन के रूप में कर दिया गया है।

रविंद्र वर्मा ने बताया कि इस मिशन को प्रदेश शिक्षक संघ अध्यक्ष चेतन बघेल , प्रदेश सचिव अशोक शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना मनहरे , जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, जिला सचिव तेज राम वर्मा , भाठापारा अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ,पलारी ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक महोबे , बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष , कैलाश चौधरी , बिलाईगढ़ मनोज किशोर , मनोज कुमार सोनवानी राकेश जठवार लोकनाथ सेन संत कुमार साहू , प्रमोद साहू ,साधुराम डड़सेना , घनश्याम दास मानिकपुरी को प्रदेश अध्यक्ष ने इस कार्य योजना में महत्वपूर्ण निर्देश दिया है जिसकी बैठक 28 मे नवम्बर को हो चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close