CG शिक्षक प्रमोशन-DPI ने सभी संभागों से मांगी खाली और प्रमोशन वाले पदों की जानकारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ,दुर्ग ,बिलासपुर ,बस्तर और सरगुजा को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक ,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और सहायक शिक्षक के स्वीकृत कार्यरत रिक्त और पदोन्नत के पूर्व खाली पद तथा पदोन्नत पश्चात भरे पद की जानकारी मांगी है। डीपीआई ने इस बाबत प्रपत्र भी जारी किया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने ईसंवर्ग और टी संवर्ग की जानकारी अलग-अलग मांगी है ताकि प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि बीते दिनों में छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग में शिक्षकों को प्रमोशन में वन टाइम रिलैक्सेशन दिया था। बावजूद सहायक शिक्षक फिलहाल इससे संतुष्ट नहीं है और आंदोलन का ऐलान कर रहे हैं। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने साफ कर दिया है कि 5 दिसंबर तक उनकी वेतन विसंगति दूर नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close