Bilaspur-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिले के 33610 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम आज प्रातः 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन जारी किया गया। इस परीक्षा में जिले के 33610 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये है।जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए इस वर्ष जिले के कुल 33881 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 16699 बालक और 17182 बालिकाएं शामिल हैं। इनमें से 271 परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये। शेष 33 हजार 610 पात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इनमें 16575 बालक एवं 17035 बालिकाएं शामिल हैं। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस तरह परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 32017 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 944 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 649 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 15542 बालक और 16475 बालिकाएं, द्वितीय श्रेणी 631 बालक तथा 313 बालिकाएं और तृतीय श्रेणी में 402 बालक व 247 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई।
इस वर्ष कोविड 19 महामारी के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जो परीक्षार्थी आंतरिक मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए उन्हें न्यूनतम परीक्षा अंक देकर परिणाम घोषित किया गया है। इस वर्ष पुर्नगणना एवं पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान समाप्त किया गया है। जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु सम्मिलित होने की पात्रता होगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close