CG: नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की सुबुगाहट,17 को बुलाई गई BJP विधायक दल की मीटिंग

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। हाल ही में बिलासपुर सांसद अरुण साव को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब नया नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की भी तैयारी चर्चा में है। खबर है कि 17 अगस्त को बीजेपी विधायक दल की बैठक राजधानी रायपुर में बुलाई गई है। इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय स्तर के संगठन के नेता भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में नए नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसा कि मालूम है कि इसी अगस्त महीने में भारतीय जनता पार्टी ने विष्णु देव राय की जगह बिलासपुर सांसद अरुण साव को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष नामजद किया है। उस तारीख़ से ही इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई थी कि छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव के बाद से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे धरमलाल कौशिक की जगह नया नेता चुना जा सकता है। सुगबुगाहट के बीच कई नाम भी सामने आए। जिनमें जांजगीर के विधायक नारायण चंदेल सहित शिवरतन शर्मा , अजय चंद्राकर के नाम भी चर्चा में रहे हैं। हालांकि इस बात को लेकर अभी अधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 17 अगस्त को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने की खबरों के बीच माना जा रहा है कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए नाम पर मुहर लग सकती है। खबर है कि ठाकरे परिसर में 17 अगस्त को होने वाली बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अरुण जामवाल ,प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के 14 विधायक शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग सकता है।

close