CG- 15 जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

Shri Mi
7 Min Read

रायपुर।मानसून के दोबारा एक्टिव होने से प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज सोमवार 15 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके आज एक साथ रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है।वही कई जिलों में बिजली गिरने और चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, एक अवदाब तटीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर तटीय ओडिशा के ऊपर दीघा से 20 किलोमीटर पश्चिम और बालासोर से 70 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में अवदाब के रूप में बने रहने की संभावना है। मॉनसून द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, बांडा, सीधी, अंबिकापुर, अवदाब दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार,  15 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के मध्य भाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 अगस्त को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है। रायपुर संभाग के बिलासपुर और कोरबा जिले में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने और उसके प्रबल होने की संभावना है।15 अगस्त तक ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार संभागों- रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान है।

इन जिलों में अलर्ट

  • अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इस दौरान गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।
  • बीजापुर, कोंडागांव, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा और उससे लगते जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
  • रायगढ़, जांजगीर, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकमा और उससे लगते जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अब तक 885.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

  • राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 885.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
  • राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 15 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1894.1 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 351.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
  • राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 512.0 मिमी, बलरामपुर में 472.2 मिमी, जशपुर में 501.0 मिमी, कोरिया में 515.0 मिमी, रायपुर में 678.7 मिमी।
  • बलौदाबाजार में 892.4 मिमी, गरियाबंद में 948.5 मिमी, महासमुंद में 906.0 मिमी, धमतरी में 961.1 मिमी, बिलासपुर में 1019.9 मिमी, मुंगेली में 963.1 मिमी, रायगढ़ में 839.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1026.8 मिमी।
  • कोरबा में 752.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 755.2 मिमी, दुर्ग में 786.0 मिमी, कबीरधाम में 862.1 मिमी, राजनांदगांव में 921.9 मिमी, बालोद में 993.7 मिमी, बेमेतरा में 559.5 मिमी, बस्तर में 1284.7 मिमी।
  • कोण्डागांव में 1035.2 मिमी, कांकेर में 1139.9 मिमी, नारायणपुर में 1062.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 1284.9 मिमी और सुकमा में 863.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

अबतक की अपडेट

  • बिलासपुर में आपात स्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 07752 471224 जारी किया गया है।
  • नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नीलोत्पल तिवारी मोबाइल नंबर 9131548670, सहायक नोडल अधिकारी क्रांतिकुमार मोबाइल 8319993167, अनुपम तिवारी मोबाइल 9993596615 जारी किए गए।
  • छत्तीसगढ़ के जांजगीर औऱ बिलासपुर में भारी बारिश के चलते महानदी उफान पर हैं।कांकेर के दूध नदी में बाढ़ आ सकती है। इस संबंध में प्रशासनिक टीम ने अलर्ट जारी कर दिया हैं और शहर के कई वार्डवासियों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही हैं।
  • महानदी उफान पर है। रायगढ़ का रायपुर, जांजगीर-चांपा और सारंगढ़ से संपर्क टूटा ।जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार मार्ग भी बंद है। दर्जनों गांव टापू में तब्दील ।
  • अंबिकापुर में एप्रोच रोड के साथ ही एक ट्रक भी बहा। जशपुर स्थित खरकट्‌टा बांध से रिसाव के चलते आसपास के गांवों में खतरा। बिलासपुर क्षेत्र में बाढ़ में डूबे 2 लोगों का भी अब तक कुछ पता नहीं चल रहा है।
  • बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग बारिश जारी। विभिन्न मार्गों में छोटे-बड़े नालों में पानी पुल से ऊपर चलने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं।
  • महानदी, शिवनाथ और इंद्रावती नदियां उफान पर हैं, इनसे सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा। कोरबा जिले व दंतेवाड़ा जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close