CG Weather:कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट,सोमवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान,Bilaspur में देर शाम झमाझम
CG weather।छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को भी बादल छाए रहे, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। बिलासपुर में देर शाम गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।तो राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इसके बाद देर शाम मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया और झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 20 मार्च तक बारिश की संभावना जताई है।
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। आफत की इस बारिश से दंतेवाड़ा की व्यासायिक नगरी गीदम में करीब 10 से ज्यादा मकानों पर पेड़ गिर गए हैं। इससे घरों की छत टूट गई है। हालांकि, किसी जनहानि की खबर नहीं है। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा इलाके में बिजली गुल हो गई है। करीब 70 से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं है। बीजापुर जिले में ओलावृष्टि भी हुई है।
जगदलपुर में सुबह करीब 10 बजे तक ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती रही, लेकिन इसके बाद मौसम खुल गया है। यहां सुबह की हल्की बारिश के बाद धूप भी निकल गई है। कांकेर की बात करें, तो यहां भी रविवार को आसमान साफ है। जबकि शनिवार को चारामा-धमतरी रोड पर ओले गिरने के बाद यहां सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई थी। लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
जावंगा में स्थित CRPF 231 बटालियन में बैरक की छत टूट कर नीचे गिर गई। इस हादसे में बैरक के अंदर मौजूद 4 जवान घायल हुए हैं।