CGPITF की आनलाइन कार्यशाला… शार्ट विडियो से लोगों ने रखी बात.. निबंध पर प्रतिभागियों ने की चर्चा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म में प्रदेश स्तरीय “निबंध लेखन एवं विचार प्रस्तुति” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ यानि CGPITF प्रदेश इकाई के तत्वावधान में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को किया गया।
 
                   शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ यानि CGPITF प्रदेश इकाई ने शिक्षकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा की स्थिति एवं शिक्षक की भूमिका” विषय पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म में प्रदेश स्तरीय “निबंध लेखन” और शार्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से “विचार प्रस्तुति” का अभिनव कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया।
 
                      कार्यक्रम में राज्य के सभी जिले में पहली बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म में आयोजित किये गये निबंध लेखन और शार्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से शिक्षकों ने अपने विचारों को पेश किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल , कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्र -छात्रा , शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत आम नागरिकों ने ऑनलाइन शिरकत किया। 
 
              निबंध लेखन और शार्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से सभी ने अपने विचारों को पेश किया।  कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ CGPITF प्रदेश इकाई ने राज्य और संभागीय स्तर पर आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 
close