CGPSC-असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिखित परीक्षा परिणाम जारी,यहां देखे रिजल्ट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसरों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। विश्वविद्यालयों में 24 अलग-अलग विषयों के लिए 1372 पदों पर रिक्तियां निकाली गयी थी, जिसे लेकर 2896 सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है। कामर्स सब्जेक्ट के लिए सबसे ज्यादा 184 पदों पर रिक्तियां हैं, जिसके लिए 378 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, वहीं अग्रेजी के 130 पदों के लिए 199, फिजिक्स के 116 पदों के लिए 192, राजनीति शास्त्र के 59 पद के लिए 143, हिंदी के 50 पद के लिए 152, होम साइंस के 9 पद के लिए 26, केमेस्ट्री के 150 पद के लिए 247, मैथ्स के 99 पद के लिए 127, इकोनॉमिक्स के 61 पद के लिए 170, इतिहास के 56 पद के लिए 168, बॉटनी के 147 पद के लिए 357, ज्योलॉजी के 125 पद के लिए 278 अभ्यर्थी सफल हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं भूगोल के 52 पद के लिए 156, सोसोलॉजी के 36 पद के लिए 107, भूगर्भ शास्त्र के 5 पद के लिए 7, कंप्यूटर साइंस के 12 पद के लिए 36, बॉयो टेक्नोलॉजी के 6 पद के लिए 18, कंप्यूटर एप्लीकेशन के 20 पद के लिए 45, लॉ के 32 पद के लिए 25, संस्कृत के 5 पद के लिए 15, माइक्रो बॉयोलॉजी के 8 पद के लिए 22, बायो केमेस्ट्री 1 पद के लिए 3, वानिकी के 1 पद के लिए 3, सूचना प्रोद्योगिकी के 8 पद के लिए 22 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। विषयवार रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here for Result

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close