CGPSC Civil Judge Recruitment 2020:सिविल जज के पदों के लिए आवेदन शुरू,इतने पदो पर होनी है भर्ती

Shri Mi
1 Min Read
RRB Recruitment 2019,Indian Railway Recruitment 2019,शिक्षा सत्र 2019-21,सीधी भर्ती,द्विवर्षीय बी.एड. विभागीय,,शासकीय शिक्षक-शिक्षा महाविद्दालय रायपुर,शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर,थल सेना रैली,jobs,छत्तीसगढ़,बिलासपुर,बहतराई स्टेडियम,,Railway Recruitment 2019-20, Rrc Group D Recruitment, Rrb Group D Recruitment, Railway Recruitment 2019-20 Chnages In Registration Format, Rrb Rrc Changes In Pet Exam, Railway Board Changes In Recruitment, Railway Recruitment Latest News,,FCI Recruitment ,clat,2019,common,law,admission,test,registration,process,RRB ALP Technician Fee Refund,Rrb, Rrb Recruitment, Railway Recruitment, Indian Railways, Junior Engineers, Government Jobs,,CISF Recruitment 2018

रायपुर।CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 32 पदों पर भर्तियाँ के लिये आवेदन मंगाए गए है। 4 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदक सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2020 रखी गई है। उम्मीदवार को इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ के साथ स्नातक या एलएलबी (LLB)या बीएएलएलबी (BALLB) की डिग्री होनी अनिवार्य है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पदों का नाम (Name of Posts)

पदों की संख्या – 32 पद
सिविल जज (Civil Judge)

Dates For CGPSC Job

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 03-02-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 02-04-2020
(4 मार्च से आवेदन शुरू होंगे)

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

उम्मीदवार की आयु 21 – 25 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन (Selection Process)

इस Govt Job में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस (Application Fees)

Gen/OBC: ₹400/- SC/ST/PWD: ₹300/-

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ऑफिशियल साइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close