फालोअप-CGPSC ने सुधार ली पोर्टल की खराबी,आयु सीमा छूट से वंचित हो रहे कई वर्गों के विद्यार्थी अब भर पा रहे आवेदन

Shri Mi
7 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पोर्टल में आई तकनीकी खामी को सुधार लिया गया है। 14 दिसम्बर से 143 पदों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा भर्ती परीक्षा 2020 प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा था, आवेदन पंजीयन के प्रथम चरण में आयु सीमा संबंधी छूट के कॉलम में भरी जा रही जानकारी के अनुसार आयु सीमा में छूट के पात्र होने सैकड़ो अभ्यर्थी तकनीकी खामी से आवेदन फार्म भरने से वंचित हो जा रहे थे।
लोक सेवा आयोग के सचिव जे के ध्रुव मिली शिकायत के आधार पर मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आईटी सेल इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिये थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएससी के आईटी प्रभारी अधिकारी श्री गजेंद्र राठौर द्वारा सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी से क्लेरिफिकेशन लेते हुए सुधार की पहल किये जानी की जानकारी दी गई है।आयोग के सचिव जे के ध्रुव ने सीजीवाल से बातचीत में बताया कि सर्वर में तकनीकी खामी को सुधार लिया गया है ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही थी वह फॉर्म भर सकते हैं।

ज्ञातव्य हो कि शासकीय सेवारत कर्मियों एवं संविदा कर्मी पंचायत कर्मी शिक्षाकर्मी, नगर सैनिक, राष्ट्रीय राज्य स्तर पर खेल पुरस्कार विजेता, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अंतर्गत प्राप्त छूट एवं कृपया अन्य आधारों पर राज्य सेवा परीक्षा नियम के प्रावधानों में पुरुष वर्ग के अभ्यर्थी कुल छूट मिलाकर 45 वर्ष की आयु तक लोक सेवा परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। डीएसपी एवं अन्य पद जिनमें शारीरिक दक्षता संबंधी विशेष आवश्यकता होती है इस हेतु अधिकतम आयु सीमा पृथक से परिभाषित की गई है।आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है।

143 पदों के लिए 14 फरवरी को है प्रारंभिक परीक्षा– विगत वर्षों की तुलना में 2020 सत्र के लिए राज्य बनने के बाद पहली बार सबसे कम पदों के लिए भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा रखी गई है। लोकसेवा परीक्षा 2016 में 293 पदों पर भर्ती की गई। 2017 में रिक्तियों की संख्या 299 थी। 2018 लोकसेवा परीक्षा में 273 पदों के लिये भर्ती की गई। 2019 लोकसेवा परीक्षा 342 पद के लिए प्रक्रिया में है किंतु छ ग पीएससी द्वारा 2020 के लिए मात्र 143 पदों के विज्ञापन जारी किया गया है। कोरोना कॉल में अनेक विभागों के द्वारा रिक्त पदों की संख्या हेतु मांग पीएससी को नहीं भेजे जाने से कम पदों की संख्या के बाद भी भर्ती परीक्षा निर्धारित की गई है।

पदों की संख्या कम होने से छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की संख्या में दिनोदिन रुचि कम होते जा रही है। आयोग द्वारा विभिन्न चरणों में परीक्षा के आयोजन में होने वाली छोटी को लेकर प्रतियोगी हलकान रहते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी जिलों में केंद्र बनाए जाते हैं। लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। कोरोना काल में पहली बड़ी परीक्षा का आयोजन राज्य में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रूप में किया जाएगा इतनी बड़ी संख्या में प्रतियोगियों के लिए संक्रमण से बचाव के मद्देनजर व्यापक इंतजाम की आवश्यकता होगी । वैसे पदों की घटती संख्या को देखते हुए भर्ती विद्यार्थियों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है

लोकसेवा 2019 की मुख्य परीक्षा साल भर से लंबित-
2019 की 342 पदों के लिए आयोजित की गई लोक सेवा भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा के उत्तरों में गड़बड़ी के मामले से हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार विगत दिनों पुनः रिजल्ट जारी किया गया,इसमें 187 नए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु पात्र घोषित किया गया। विगत वर्ष की 2019 लोक सेवा भर्ती परीक्षा के मुख्य परीक्षा की तिथियां अंतिम चयन लंबित है, इसमें एक साल का विलंब हो चुका है । इसी बीच 2020 के लिए भी विज्ञापन जारी कर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगियों को संशय है कि विगत वर्ष के मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं है अंतिम परिणाम भी नही आ सके है बावजूद इसके छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आनन-फानन में आयोजन किया जा रहा है।

आयोग के सरवर में खामी होने से विगत कई दिनों से विद्यार्थियों को भटकना पड़ा, अंततः सर्वर में खराबी को तो आयोग के द्वारा सुधार लिया गया है लेकिन निर्धारित कैलेंडर के अनुसार समय पर राज्यसेवा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के विभिन्न चरणों का आयोजन कर परिणाम घोषित किया जाए तो प्रतियोगियों के लिए गए बड़ी राहत हो सकेगा।

पदों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद– यद्यपि 143 पदों के लिए लोग सेवा भर्ती परीक्षा 2020 के विज्ञापन जारी किए गए हैं तथापि विगत वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन तक पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग छ ग शासन द्वारा पहले ही सभी विभागों को आवश्यकतानुसार पदों की मांग स्टेट पीएससी को भेजने पत्र लिखा गया है।

तकनीकी खामी से आवेदन में विलंब एवं पदों की संख्या में विभिन्न विभागों से रिक्तियों की संख्या लंबित होने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रारंभिक परीक्षा आयोजन तिथि को कुछ भी रोक ले आगे बढ़ाया जाय ताकि बड़ी संख्या में प्रतिभागी परीक्षा में भाग ले सकें लेकिन परीक्षा तिथि बढ़ाए जाने को लेकर के आयोग की तरफ से किसी भी प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

कुलसचिव / सहायक कुलसचिव/ उप कुलसचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र– उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुलसचिव /उपकुल सचिव एवं सहायक कुलसचिव के 12 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन सूचना जारी की गई थी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29/12/20 से भराये जाने थे, अपरिहार्य कारणों से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है,शीघ्र ही आगामी तिथियों की घोषणा की जावेगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close