CGPSC मेंस के नतीजे जारी, पीएससी ने इंटरव्यू में शामिल सारे प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट निकाली,देखें सूची

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत विभिन्न 18 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित किए गए थे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 9 फरवरी 2020 को किया गया तथा विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।लेकिन कतिपय वर्गों/उपवर्गों के वांछित संख्या में अहर अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता तथा कतिपय वर्गों/उपवर्गों के अंतर्गत चिन्हांकित अंतिम अभ्यर्थी के समान प्राप्तांक वाले अतिरिक्त अभ्यर्थियों के चिन्हकन के कारण 3617 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका प्रकरण क्रमांक 2526/ 2020 और अन्य रिट याचिकाओं पक्षकार उद्दयन दुबे और अन्य बनाम छत्तीसगढ़ शासन और अन्य में पारित आदेश 3 नवंबर 2020 के परिपालन में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के विस्तारित परीक्षा परिणाम जारी करते हुए मुख्य परीक्षा 2019 में पूर्व में चिन्हांकित कुल 3617 अभ्यर्थियों के अतिरिक्त 187 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस प्रकार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3804 का चयन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16 ,17 और 18 मार्च 2021 को किया गया। मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 732 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार के लिए चयन किया गया। राज्य सेवा परीक्षा 2019 का साक्षात्कार दो सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित 732 अभ्यर्थियों में 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। इस प्रकार कुल 730 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंकों के कुल योग के आधार पर 730 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट लिस्ट जारी की गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 की समेकित मेरिट सूची आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी कर दी गई है।

Click here for MERIT LIST – STATE SERVICE EXAMINATION-2019

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close