CGPSC:242 पद खाली,जोगी के सवाल पर भूपेश बघेल ने बताया – रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी

Shri Mi
2 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarh

रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए विभिन्न विभागों से सीधी भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी मंगाई गई है।विधानसभा में यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। जेसीसी सदस्य अजीत जोगी ने जानना चाहा कि क्या छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएसी की परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मंगाई गई है? यदि हां तो किन विभागों में कितने कितने पद रिक्त हैं?CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएसी के द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए विभिन्न विभागों से सीधी भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी मंगाई गई है. जिसमें राज्यसेवा राज्य सिविल सेवा उप जिला अध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग के 15 पद, राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक गृह विभाग के 25 पद,राज्य वित्त सेवा लेखा अधिकारी,वित्त एवं योजना विभाग के 11 पद,खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक के एक पद,सहायक संचालक/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के एक पद,सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के 5 पद,सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग के 3 पद,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 19, सहायक परियोजना अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तीन,बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के 9 पद, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा वित्त एवं योजना विभाग के 14 और बैकलॉग के 13, नायब तहसीलदार राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के 30 पद,सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के 19, आबकारी उप निरीक्षक वाणिज्य कर विभाग के 12 पद, उप पंजीयक वाणिज्य कर विभाग के एक,वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 17, सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी सहकारिता विभाग के 30 पद और सहायक जेल अधीक्षक गृह(जेल) विभाग के 9 पद समेत 242पद रिक्त है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close