छग में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी,आज 2153 नए मामले,देखे जिलेव6 आंकड़े

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में आज 2153 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 785 दुर्ग जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक चार जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कल छत्तीसगढ़ में कुल 39 हजार 577  टेस्ट हुए थे उसके मुकाबले आज कुल 24 हजार 668  टेस्ट हुए हैं। इतवार और होली की गहमागहमी की वजह से आज टेस्ट कम हुए हैं।

आज कुल 14 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 785, राजनांदगांव 225, बालोद 42, बेमेतरा 69, कबीरधाम 19, रायपुर 371, धमतरी 45, बलौदाबाजार 36, महासमुंद 70, गरियाबंद 59, बिलासपुर 110, रायगढ़ 18, कोरबा 52, जांजगीर-चांपा 24, मुंगेली 13, जीपीएम 6, सरगुजा 51, कोरिया 34, सूरजपुर 25, बलरामपुर 2, जशपुर 39, बस्तर 25, कोंडागांव 2, दंतेवाड़ा 5, सुकमा 0, कांकेर 19, नारायणपुर 1, बीजापुर 4 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close