खनिज अवैध उत्खनन के खिलाफ चैयरमैन अटल ने खोला मोर्चा,प्रतिनिधि मंडल के साथ माइनिंग अधिकारी से की मुलाकात

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन मंडल बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव आज कांग्रेस नेताओं के साथ माइनिंग विभाग पहुंचे। माइनिंग अधिकारी डॉ दिनेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर रेत के अवैध परिवहन उत्खनन पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही। इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने मानी अधिकारी डॉ दिनेश कुमार मिश्रा से लाइसेंस वाले खदानों की जानकारी मांगी। डॉक्टर दिनेश कुमार मिश्रा ने अटल श्रीवास्तव को बताया कि लगातार खनिज माफियाओं और अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेत अवैध परिवहन और उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान अटल ने कहा कि किसी भी रसूखदार किसी भी सूरत में किसी भी खनिज माफिया को माफ नहीं किया जाएगा। अटल ने कहा कि हमने माइनिंग अधिकारी से बातचीत कर हर स्तर पर खनिज माफियाओं के खिलाफ भरपूर सहयोग दिए जाने की बात कही है।

      माइनिंग अधिकारी से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, राजेंद्र शुक्ला, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रमोद नायक, राजेंद्र साहू प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय विशेष रूप से मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close