मेरा बिलासपुर

सीएमडी में चैयरमैन ने किया तिरंगारोहण..संजय दुबे ने कहा…एक असफलता का मतलब..सही दिशा में नहीं हुआ प्रयास..छात्रों ने बढ़ाया कालेज मान

सफलता के लिए मन मस्तिष्क का सही दिशा में प्रयास जरूरी

बिलासपुर—निरंतर प्रयासों से ही सफलता मिलती है। सफलता के लिए हमें मन मस्तिष्क को केन्द्रित कर लगातार प्रयास करना चाहए। एक दिन सफलता कदमों पर रहेगी। यह बातें गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण के बाद सीएमडी महाविद्यालय चैयरमैन पं संजय दुबे ने कही। दुबे ने कहा आप की गरिमा आपके हाथ में है। आपकी गरिमा से ही महाविद्यालय की गरिमा है। इस दौरान महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह और  शैलेंद्र सिंह तार बाहर थाना की विशेष उपस्थित रही।
सीएमडी महाविद्यालय में चैयरमैन पंडित संजय दुबे ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगारोहण किया। मुख्य अतिथि संजय दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होने छात्र छात्राओं को बताया कि मन मस्तिष्क को सही दिशा देकर ही सफलता को हासिल किया जा सकता है। हमारे प्रोफेसर बच्चों को सही दिशा निर्देश दे रहे हैं। महाविद्यालय का नाम भी रोशन हो रहा है। किसी असफलता का यह कतई अर्थ नहीं होता कि हम अयोग्य है। बल्कि अर्थ यह होता है कि हमारा प्रयास पूरे मन से नहीं हुआ है। शिक्षकों के मदद से अपने प्रयास को अनवरत बनाकर रखे। सफलता जरूर मिलेगी। 
कार्यक्रम की शुरूआत में झण्डारोहण के साथ संजय दुबे समेत सभी अतिथियों ने वीर शहीदों और सेनानियों को श्रद्दा सुमन अर्पित किया। देश के प्रति दिए गए योगदान को याद किया। उन्होने बताया कि महाविद्यालय का नाम सभी के समेकित प्रयास से लगातार ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है।
संजय दुबे ने बताया कि आधुनिक समाज में  पाठ्यक्रम अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य से लाभान्वित किया जा रहा है।चैयरमैन ने इसके लिए अध्यापक एवं कर्मचारियों के योगदान को जमकर सराहा। 
इस दौारन छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति की महाविद्यालय की एनएसएस विभाग की झांका को उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा। चैयरमैनने इस दौारन विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया। क्रीड़ा विभाग एनएसएस विभाग, एनसीसी विभाग और शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं को चैयरमैन ने प्रमाण पत्र देकर मान बढ़ाया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर कमलेश जैन ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा  डॉ अंजलि चतुर्वेदी डॉ विनीत नायर डॉक्टर हर्षा शर्मा डॉक्टर एस पावनी डॉक्टर बिंदा शर्मा डॉक्टर अरुंधति शर्मा डॉक्टर इंदिरा चतुर्वेदी डॉ शरद बाजपाई समेत महाविद्यालय के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे। 


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker