Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

घूमने आया था बिलासपुर…सुबह मिली लाश…साथी युवक की पुलिस को तलाश

chakarbhataबिलासपुर— चकरभाठा थाना सकरी पुलिस चौकी क्षेत्र में कानन पेंडारी के पास युवक की लाश मिली है। सकरी चौकी प्रभारी ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सकरी चौकी प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

Join WhatsApp Group Join Now

                      शनिवार की सुबह सकरी चौकी क्षेत्र के कानन पेंडारी के पास युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। डीएसपी अनुप लकड़ा बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया।

                                      डीएसपी अनूप लकड़ा ने बताया कि मृतक के पास मोबाइल मिली है। मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचे तो मृतक की मोबाइल पर किसी का काल आ रहा था। जवानों ने काल रीसिव कर डायलर को जरूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।

                 अनूप लकड़ा ने बताया कि मृतक का नाम वीर सिंह और तखतपुर का रहने वाला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वीर सिंह अपने दोस्तों के साथ तखतपुर से बिलासपुर आया था। दिन भर घूमने  के बाद तखतपुर के लिए लौटा लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह युवक की लाश मिली है। पंचनामा कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

close
Share to...