मेरा बिलासपुर

सेवादल की गौरव पद यात्रा में साथ चल रहे चंद्र प्रकाश बाजपेयी,”ए देश के वीर जवान-हम करते तुम्हें प्रणाम”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर । देश की आज़ादी की 75 वी वर्ष गाँठ पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के अव्हान पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में आज़ादी के 75 वीं वर्ष गाँठ पर अमर शहीद दीवानो की गौरव पद यात्रा (याद करो क़ुर्बानी )“ हम आज़ादी के दिवानो की कथा सुनाते है, जो भारत को गोरो से आज़ाद कराते है ……..की गौरव गाथा बताते लालजी देसाई के साथ सेवादल सेनानी चल रहे है । लक्ष्य के संकल्पी त्याग समर्पण के प्रतिबिम्ब लालजी देसाई के जज्बे को सलाम जिन्होंने इस गाथा में देश को अंग्रेजो से आज़ाद कराने वाले योद्धा मंगल पांडेय,रानी लक्ष्मी बाई,भगत सिंग,सुखदेव,राजगुरु,चन्द्र शेखर आज़ाद,ख़ुशी राम,लोकमान्य तिलक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,महात्मा गांधी,सरदार पटेल,पंडित नेहरू,मौलाना आज़ाद आदि की विचार धारा को सुनाते चल रहे है ।
यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के वेस्ट जोन प्रभारी चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि यह यात्रा महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गुजरात से 6 अप्रैल को निकली है । जो 1 जून को लगभग 1300 किलो मीटर की दूरी पूर्ण कर महात्मा गाँधी की समाधी राजघाट दिल्ली में समाप्त होगी ।


उन्होने बतलाया कि 40 से 46 डिग्री तापमान होने के बावजूद सेवादल के पद यात्री आज़ादी की गाथा गाते सड़कों पर उतरे आए है । श्री बाजपेयी ने श्रद्धांजलि देते कहा “ ए देश के वीर जवान हम करते तुम्हें प्रणाम” आज हम नफ़रत छोडो भारत जोड़ो के लिये निकले है गाँव गाँव व शहर शहर के आम जन जोशखरोस से पद यात्रियों का अभिनंदन कर रहे है । लगभग 60 दिवस तक चलने वाली लम्बी यात्रा शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर देहात में 44 वे दिवस पावरा,शहपुरा गाँव पहुँची । जहां सैंकड़ों की जनसंख्या में ग्रामीण जनो ने पधार कर राष्ट्रीय ध्वज व पद यात्रियों का सम्मान किया ।
श्री बाजपेयी ने बतलाया कि सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई पूरी यात्रा में पैदल चलते हुये नफ़रत छोड़ो भारत जोड़ो का अव्हान कर रहे हैं । राजस्थान की सीमा रतनपुर में एवं राजधानी जयपुर में स्वतः मुख्य मंत्री अशोक गहलोद सहित कांग्रेस के अनेक नेता महासचिव अजय माक़न,मुकुल वासनिक,रधुवीर मीना कार्यसमिति मेम्बर.मंत्री,रघु शर्मा प्रभारी गुजरात प्रदेश कांग्रेस,मंत्री,विधायक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,बाबूलाल नागर,गंगा देवी,राकेश बारीक सहित प्रदेश व ज़िला कांग्रेस के नेता गण भारी संख्या में शामिल हो रहे है ।
यात्रा प्रभारी ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में पूरे देश से सेवादल साथी टुकड़ियों में आकर देश हित में छोटे बढ़ते हुये कदम से कदम मिलाकर मन में उत्साह लिये भय,भूख, भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार को उखाड़ फेकने देश में भाई चारा बनायें रखने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के अव्हान में लगातार पद यात्रा में चल रहे है । पद यात्रा में चलने वालो में सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी वेस्ट ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसादमिश्रा प्रभारी मुंबई,प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शिखावट,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जगदीश विशवनोई,प्रदेश अध्यक्ष विलाश केशवराव अवताड़े,प्रमोद पाण्डेय,अरुण ताम्रकार,रजनीश हरबंश सिंह,राष्ट्रीय प्रभारी प्रकाश भारतीय,कल्पना भटनागर,मधु गुरुम,ज्योति खन्ना,संधिया पुरोहित गुजरात,रेखा कश्यप,कल्पना जोशी,सी पी गौतम,चैन सिंह सामले,ब्रजकिशोर शर्मा,दीप्ति पाण्डेय,अरविंद पाल,प्रदीप राणा,प्रशिक्षक जमुना ठाकुर मुंबई,एम ए सलाम केरला,विवेक भटनागर सोसल मीडिया राजस्थान,किरण भाई,करण भाई,गुजरात,भावना बेन,राकेश पांडेय मध्यप्रदेश,सचिन राणा हिमांचल,शेख़ चाँद उसमानी उड़ीसा,बबलू बिंद उत्तरप्रदेश, आनन्द सिंकु,लक्ष्मण हादसा झारखण्ड,रमेश दिवेदी,राज कुमारी रघुवंशी,मनीष झा,मिलकेश चौधरी,कमलेश रावत,संगीता कांकरिया,वासुदेव यादव,धीरज कुमार मिश्रा,समन्दर सिंह हीरा,हरिशंकर राय,अशोक क्रांतिकारी,राम चंद्र साहू,प्रेम सागर ,राजेश काली,आदित्य दीक्षित,अभिषेक भारद्वाज,टाइगर हिल्स,,मोहब्बत सिंह राणा ,पूनम द्रोपती,बीनू शर्मा व सेवादल के सैकड़ों साथीयों सहित अभी इस यात्रा में गुजरात,राजस्थान हरियाणा,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,छत्तीसगढ़ मुंबई,हिमांचल,उत्तरप्रदेश,केरला,झारखण्ड,मणिपुर,गोवा,पंजाब,उत्तराखंड,दिल्ली,बिहार के सेवादल भाई बहन शामिल है ।

अलग अलग कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार..करीब 35 लीटर से अधिक शराब बरामद...मोटरसायकल और स्कूटी को किया गया जब्त

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker