आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारियों का बदला गया प्रभार

    CG Transfer,Officers Transfer 2023 , CG POLICE,IAS-IFS Transfer List
    Join WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    सूरजपुर/    कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, सूरजपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए नीचे दर्शाये अनुसार उनके नाम समक्ष अंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। प्रीतिश कुमार स.ग्रेड 03 जनपद पंचायत ओड़गी से परियोजना प्रशासक ए.आ.वि.परि. सूरजपुर, पूरनचंद शाण्डिल्य आक.स्था. भृत्य प्री.मै.बा.छात्रावास भॅंवरखोह ओड़गी से प्री.मै.बा.छात्रावास प्रतापपुर, कपिल सिंह आक.स्था. भृत्य प्री.मै.बा.छात्रावास बिहारपुर से प्री.मै.बा.छात्रावास सूरजपुर, निर्मला आक.स्था. भृत्य प्री.मै. कन्या छात्रावास प्रतापपुर से प्री.मै. कन्या छात्रावास सूरजपुर, विजय कुमार राजवाड़े आक.स्था. भृत्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, भैयाथान से प्री.मै.बा. छात्रावास छतरंग ओड़गी, राधेश्याम साहू आक.स्था. बालक आश्रम बिहारपुर से कार्या.सहा. आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर, बलदेव आक.स्था. बालक आश्रम शिवनगर प्रेमनगर से प्री.मै.बा. छात्रावास शिवप्रसादनगर भैयाथान, दिनेश कुमार आक.स्था. भृत्य पो.मै. बालक छात्रावास प्रतापपुर से पो.मै. बालक छात्रावास रामानुजनगर, दिनेश कुमार साहू आक.स्था. प्री.मै. बालक छात्रावास उमेश्वरपुर प्रेमनगर से पो.मै. बालक छात्रावास सूरजपुर पदस्थ किया गया है।

    इसी प्रकार आयुर्वेद (आयुष) विभाग सूरजपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए नीचे दर्शाये अनुसार उनके नाम समक्षअंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। अवध लाल सिंह फार्मासिस्ट आयुर्वेद शास. आयु.औष. कल्याणपुर से शास. आयु.औष. धरमपुर, गोपी राम माण्डेवे फार्मासिस्ट आयुर्वेद शास. आयु.औष. धरमपुर से शास. आयु.औष. कल्याणपुर पदस्थ किया गया है।