भाजपा सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी,CM भूपेश बोले-कोयला तस्करी सिंडिकेट,रेत सिंडिकेट, सुपारी सिंडिकेट..ये सरकार सिंडिकेटों को बचाने का काम कर रही

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, रुचिर गर्ग और अटल श्रीवास्तव डिब्रूगढ़ के डी सी सी अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट से सीधे डिब्रूगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां सीएम ने नए कार्यालय का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने कहा कि असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है। असम में अब कांग्रेस सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी- 1. CAA लागू नहीं 2. चाय बगान कर्मियों को ₹ 365 प्रतिदिन 3. हर गृहणी को 2000₹ मासिक 4. 200 यूनिट बिजली बिल माफ 5. पाँच साल में 5 लाख रोज़गार। इतवार को असम के डिब्रूगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार जी, विकास उपाध्याय जी भी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में सिंडिकेट की सरकार चल रही है। कोयला तस्करी सिंडिकेट, रेत सिंडिकेट, सुपारी सिंडिकेट, गौ तस्करी सिंडिकेट; ये सरकार सिंडिकेटों को बचाने का काम कर रही है, आपसे जो वादा किया था उसे एक भी पूरा नहीं किया।ब्रम्हपुत्र मे हाइवे ,बंगालदेश सीमा सील करने की बात , एक भी वादा पूरा नहीं किया है, न ही बेरोजगार को नौकरी देने का वायदा किया था उसे पूरा किया।राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 5 वादे किए है।उसे पूर्ण करेंगे। 1. CAA लागू नहीं 2. चाय बगान कर्मियों को ₹ 365 प्रतिदिन 3. हर गृहणी को 2000₹ मासिक 4. 200 यूनिट बिजली बिल माफ 5. पाँच साल में 5 लाख रोज़गार।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close