बिलासपुर सहित तखतपुर व रतनपुर में भी मिलेगी सस्ती दवाइयां, जेनेरिक दवा दुकानों का 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे CM भूपेश बघेल

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के साथ ही तखतपुर और रतनपुर के लोगों को सस्ती दर पर दवा मिल सकेगी । छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए जा रहे हैं। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इन दवाई दुकानों में लोगों को 65% कम दर पर दवाइयां मिलेंगी ।इस आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि बिलासपुर की इन दुकानों पर सभी आवश्यक दवाएं एमआरपी मूल्य से 65 प्रतिशत कम पर उपलब्ध होंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगर निगम बिलासपुर में 4 और रतनपुर और तखतपुर में एक-एक दुकान खोली जाएगी।इस तरह कुल 6 जेनेरिक दवा दुकानें खोली जा रही हैं।20 अक्टूबर को राज्य के एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर में 2, रतनपुर और तखतपुर में 1 प्रत्येक (कुल 4) का उद्घाटन किया जाएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close