फर्जी अंगूठा लगाकर महिला मजदूर से ठगी,आरोपी ने दिया 85000 का फटका,IG के आदेश पर अपराध दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईजी रतनलाल डांगी ने एक एक फरियादियो की शिकायतों को गौर से सुना। जनदर्शन में मिले कुल 21 आवेदकों शिकायतो को तत्काल निराकरण का आदेश दिया।आईजी कार्यालय में आईजी रतनलाल डांगी ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगो की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी के साथ संवाद किया। इस दौरान में जिला बिलासपुर के सरकण्डा, तारबहार, तोरवा, सकरी, सिविल लाईन और मस्तूरी के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहें। आईजी के जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमीन से जुड़े धोखाधड़ी/कूटरचना, पैसों का लेन-देन का मामला सामने आया। इस दौरान पीड़ितों ने आईजी के सामने खुलकर समस्याओ को रखा। पुलिस महानिरीक्षक ने भी सभी की पीड़ा को ध्यान से सुना।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान आई जी को कुछ ऐसे भी आवेदन मिले जिनमें प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना प्रतीत हुआ। आईजी ने तत्काल सभी प्रकरणों में संबंधित थाना प्रभारी को विधिवत अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया।

 आईजी के जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम कुटीपारा मोपका  निवासी तारणी बाई ने बताया कि  वह पढ़ी-लिखी नहीं है, ।रोजी-मजदूरी का काम करती है। पंजाब नेशनलबैंक मोपका शाखा में उसका बचत खाता है । खाते में  मेहनत मजदूरी की बचत राशि जमा कराई थी। लेकिन किसी ने कहते से नवंबर 2016 से माह जून 2018 के बीच फर्जी अंगूठा लगाकर 80 से 85 हजार रूपये निकाल लिया है। घटना की शिकायत बैंक के ब्रांच मैनेजर से कई बार की।लेकिन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया। मौके पर थाना प्रभारी सरकण्डा को प्रकरण में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये जाने को कहा।  सरकण्डा पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर किया जाकर प्रकरण में में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की  धारा 420. का अपराध दर्ज किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close