शतरंज से प्लानिंग, विश्वास और अनुशासन भी सीखने को मिलता है – राजेन्द्र धीवर

Chief Editor
1 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफी ) । फ्रेंड्स क्लब सोंठी द्वारा आयोजित एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में बिटकुला के प्रमिश पाटनवार व सोठी के अजय वैष्णव के बीच फाइनल स्पर्धा हुई। इसमें प्रमिश ने छह अंक व सोंठी के अजय ने पांच अंक बनाए। इस तरह प्रमिश ने कड़े मुकाबले एक अंक से जीत हासिल की। प्रतियोगिता में कुल 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुरुस्कार वितरण करते हुए छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा कि ने व्यक्तित्व विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन हमें जोश में होश नहीं खोना चाहिए। यह खेल बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होने के साथ उनमें धैर्य एवं रणनीति बनाने की क्षमता का विकास करता है। इसका असर व्यवहारिक जीवन में दिखाई पड़ता है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजीव युवा मितान योजना के तहत खेल व संस्कृति को बढ़ावा देने प्रयासरत है।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद साहिल ने किया। इस अवसर पर चिंताराम चंद्राकर, शेषनारायण साहू, राधेश्याम कश्यप, रामकुमार धीवर, लकेश्वर सिंह ठाकुर,घनश्याम ठाकुर, देवेश शर्मा ,दीपक साहू, विमल तिवारी, सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, कासिम अंसारी, विनोद यादव, राहुल कैवर्त,पवन कश्यप उपस्थित थे।

close