उगते सूरज को अर्ध्य के साथ 4 दिवसीय छठ महापर्व का समापन…सबने मांगा खुशहाली का आशीर्वाद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

chath_2017_index_amar_agrawal_roushan_singhबिलासपुर—आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठ महापर्व पूरा हो गया। अल सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सूर्योपासना का महाव्रत छठ का उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समापम हो गया। छठ पर्व पर न्यायधानी में अरपा तट स्थित छठघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देकर प्रणाम किया। प्रदेश ,परिवार और देश के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। इस दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के घाटों के आस-पास काफी तादात में स्वयंसेवक और पुलिस के जवान मौजूद थे।लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद पानी में खड़े होकर अर्ध्य दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                               chhad parv...छठ पूजा के अवसर पर तोरवा स्थित छठ घाट पर मंत्री अमर अग्रवाल ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अमर ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात कर सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व सूर्य की आराधना का पर्व है, इस पर्व पर मातायें बहुत ही कठिन व्रत करती हैं और अपने बच्चों और परिवार की मंगलकामना करती हैं। उन्होंने कहा कि वे सूर्य भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है इसे देखते हुये अगले वर्ष घाट का और विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के महापौर किशोर राय, अनिल टाह, समाजसेवी एस पी सिंह,रौशन सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
111Chhath-Puja-Ki-Hardik-Shubhkamnayein copyगाजे बाजे के पहुंच रहे थे भक्त
कई व्रतधारी और श्रद्धालु परिजनों के साथ घाट पर बाजे गाजे के साथ पहुंचे। व्रतधारी महिलाएं और श्रद्धालु सूप में छठ पूजा की सामग्री लाल और पीले कपड़ों में बांधकर नंगे पैर घाट पर सिर पर पूजा की सामग्री लेकर पहुंचे। रंग-बिरंगे कपड़ों में बच्चों का उत्साह देखते ही बना ।

छठ भक्ति गीतों की गूंज

घाटों पर छठ से जुड़े भक्ति गीत की गूंज माहौल में सुनने को मिली। भक्ति गीत गाकर लोगों ने अरपा तट पर छठ मैया की भक्ति में लोगों को सराबोर कर दिया।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

               घाटों पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए अच्छी खासी संख्या में स्वंयसेवक और पुलिस देखने को मिली। घाटों पर हर तरफ आस्था व भक्ति भावना से ओतप्रोत महिलाएं, वृद्ध और बच्चे दिखाई दिए। हालत यह रही कि छठघाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। अरपा तट पर भक्तों ने और पूरे रीति रिवाज के साथ सूर्य को अर्ध्य दिया।

close