छठ पूजा का इस वर्ष सार्वजनिक आयोजन नहीं

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर। अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में आज छठ पूजा आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आयुक्त नगर निगम बिलासपुर के प्रतिनिधि एवं छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।बैठक में छठ पूजा आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कहा गया कि छठ पूजा पर छठ घाट एवं अन्य जल स्त्रोतों पर छठियों की भीड़ इकट्ठा होने से कोविड-19 के संबंध में डब्लूएचओ द्वारा जारी गाईडलाइन यथा सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता का पालन किया जाना संभव नही हो पायेगा, अतः इस वर्ष छठ घाट एवं अन्य जल स्त्रोतों पर सार्वजनिक रूप से छठ पूजा का आयेाजन नहीं किया जायेगा। इसलिए लोग अपने घरों पर ही छठ पूजा करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष सार्वजनिक छठ पूजा का आयेाजन नहीं किये जाने संबंधी विभिन्न स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाए जायेंगे। नगर निगम क्षेत्र में इसकी मुनादी भी  नगर निगम  द्वारा कराई  जाएगी । बैठक में लिए गए  निर्णय का  पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग कर पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

close