Chhattiagarh-राज्यपाल ने अमरजीत भगत को दिलाई मंत्री पद की शपथ

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज अमरजीत भगत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. अमरजीत भगत भूपेश सरकार में 13 वें मंत्री होंगे.बता दें कि अमरजीत भगत 2003 से लगातार सीतापुर से चुने जा रहे हैं. वर्तमान में वे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वे यूथ कांग्रेस व आदिवासी विकास परिषद में भी प्रमुख जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीतापुर विधायक अमरजीत भगत भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय राठिया के बाद तीसरे मंत्री हैं, जो सरगुजा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्रीगण रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया, डॉ. प्रेम साय सिंह, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया,  पीएल पुनिया, मोहन मरकाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित विधायकगण एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल भी मंच पर उपस्थित थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close